

Education is the process of facilitating learning, or the acquisition of knowledge, skills, values, beliefs, and habits. Educational methods include teaching.
Education is the process of facilitating learning, or the acquisition of knowledge, skills, values, beliefs, and habits. Educational methods include teaching.


प्राचार्य
नवीन सत्रारम्भ पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के पावन मन्दिर में आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है उस युवा शक्ति का, जो उच्च शिक्षा प्राप्ति का जज्बा अनुशासन, लगन एवं परिश्रम के बल पर अपने एवं देश के भविष्य को संवारने के लिए तत्पर है।
प्रथम वर्ष के विधार्थियों के लिए नवीन सत्र बहुत अहम् है। क्योंकि अब आप स्कूल शिक्षा छोड़कर उच्च शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण कदम रख रही है। आपके द्वारा चुने गए विषय आपके उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेंगे और आपके जीवन के लक्ष्य को सार्थक बनाने में सहयोगी होंगे।
संस्कृति हमारी जीवन शैली को संवारती है। संस्कृति से जुड़े है हमारे संस्कार, जो हमें जीवन की सार्थकता से परिचित कराते है तथा जीवन के लक्ष्य की ओर प्रेरित करते है। अतः शैक्षणिक उद्देष्यों की प्राप्ति हेतु छात्रहित के प्रति समर्पित महाविद्यालय के विषय विषेषज्ञों की सत्संगति पारक निष्चय ही आप अपने व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास करेंगे।
जीवन में यदि जोखिम है तो सभी कुछ सुलभ है। मोर यू रिस्क, मोर यू गेन। ‘वीरभोग्या वसुन्धरा‘ जो साहस करता है वह अवश्य एक दिन विजेता बनता है।
महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए उनके उत्तम परीक्षा परिणाम हेतु शुभकामनाएँ।
आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है आप उच्च शिक्षा में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें महाविद्यालय की स्वस्थ एवं उज्ज्वल परम्पराओं से अवगत कराएँगे तथा गहन अध्ययन के लिए प्रेरित करेंगे।
ऐसी आशा और शुभकामनाओं के साथ पुनः एक बार नव शैक्षणिक सत्र में आपके उज्ज्वल भविष्य की आकांक्षा के साथ आपका हार्दिक अभिनन्दन।

अध्यक्ष
प्रिय अभिभावक बन्धुओं,
आपके मौजमाबाद में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देष्य से महाविद्यालय शिक्षा समिति द्वारा गुरुकुल महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है। मौजमाबाद कस्बे एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को 12 वीं कक्षा उत्र्तीण करने के बाद उच्च अध्ययन हेतु मौजमाबाद से 30/20 कि.मी. दूर बगरू/दूदू जाना पड़ता है। जिससे छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों दोनों को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं अधिकांष मेधावी छात्राओं को स्कूली शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है।
इसी समस्या को ध्यान रखते हुए बालिकाओं के स्वर्णिम सपनों को साकार करने हेतु मौजमाबाद में ही गुरुकुल महाविद्यालय का शुभारम्भ किया गया है।
महाविद्यालय परिवार का एक अंग है विधार्थी और उसी विधार्थी के अभिभावक होने के नाते आपका महाविद्यालय से सीधा सम्बन्ध स्थापित होने जा रहा है। आपसे अपेक्षा है कि आप महाविद्यालय द्वारा प्रकाषित इस विवरणिका का भली भांति अध्ययन करेंगे एवं महाविद्यालय के नियमों की पालना करने में हमारा सहयोग करेंगे। नियमित उपस्थिति सुनिष्चित करायेंगे एवं समय-समय पर महाविद्यालय से जानकारी प्राप्त करते रहेंगे।
इस पुनित कार्य में आप सभी अभिभावकों से विनम्र निवेदन है कि अपने बालक/बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य को साकार करने में सहयोग प्रदान करे।शुभकामनाओं सहित|

सचिव
गुरुकुल शिक्षा समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में 2013 में प्रवेश किया था जो आज शोध सुविधायुक्त गुरुकुल महाविद्यालय के रूप में आपके समक्ष उन्नत मस्तक के लिए खड़ा हुआ है। केवल व्यवसाय को दृष्टिगत रखते हुए दी गई शिक्षा समाज के लिए कल्याणकारक नहीं है। अतः शिक्षा का उद्देष्य समाज कल्याण ही रखकर चलाया जाता रहा है किंतु भविष्य की राह आसान नहीं है। आगे हमें इस क्षेत्र में बहुत सी चुनौतिया मिलने वाली हैं, जिनमें हमें दो-दो हाथ करने को तैयार रहना होगा। आज देश में निजी विश्वविधालयों को भी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जा रही है जो स्वयं अपने पाठ्यक्रम तैयार कर पढ़ा सकेंगे। एक संस्था के रूप में हमारा अन्तिम उद्देष्य शिक्षा को बढ़ावा देना है। गुरुकुल शिक्षा समिति की संस्था समाज कल्याण के उद्देष्य से कार्यरत है।
यह मान्यता है कि एक अच्छा नागरिक बनने के लिए व्यक्ति को औपचारिक व्यावसायिक शिक्षा निरन्तर प्राप्त करते रहना चाहिए। ऐसा करने से उसके व्यक्तित्व का समुचित विकास होता है, संप्रेषण कौशल पुष्ट होता है तथा आचार संहिता के प्रति वचनबद्धता बढ़ती है। इन्हीं सभी मूल्यों को प्रायोगिक रूप में शिक्षा जगत में स्थापित करने हेतु गुरुकुल शिक्षा समिति द्वारा सत्र 2013-14 से मौजमाबाद में गुरुकुल महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है, जो मौजमाबाद कस्बे का प्रथम व सर्वश्रेष्ठ एक महाविद्यालय है।
गत सत्रो में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा है। इसके लिए महाविद्यालय स्टाॅफ एवं छात्राओं को बधाई आगामी सत्र में आपका स्वागत एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।