
कृष्ण कुमार चौधरी
सचिव
गुरुकुल शिक्षा समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में 2013 में प्रवेश किया था जो आज शोध सुविधायुक्त गुरुकुल महाविद्यालय के रूप में आपके समक्ष उन्नत मस्तक के लिए खड़ा हुआ है। केवल व्यवसाय को दृष्टिगत रखते हुए दी गई शिक्षा समाज के लिए कल्याणकारक नहीं है। अतः शिक्षा का उद्देष्य समाज कल्याण ही रखकर चलाया जाता रहा है किंतु भविष्य की राह आसान नहीं है। आगे हमें इस क्षेत्र में बहुत सी चुनौतिया मिलने वाली हैं, जिनमें हमें दो-दो हाथ करने को तैयार रहना होगा। आज देश में निजी विश्वविधालयों को भी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जा रही है जो स्वयं अपने पाठ्यक्रम तैयार कर पढ़ा सकेंगे। एक संस्था के रूप में हमारा अन्तिम उद्देष्य शिक्षा को बढ़ावा देना है। गुरुकुल शिक्षा समिति की संस्था समाज कल्याण के उद्देष्य से कार्यरत है।
यह मान्यता है कि एक अच्छा नागरिक बनने के लिए व्यक्ति को औपचारिक व्यावसायिक शिक्षा निरन्तर प्राप्त करते रहना चाहिए। ऐसा करने से उसके व्यक्तित्व का समुचित विकास होता है, संप्रेषण कौशल पुष्ट होता है तथा आचार संहिता के प्रति वचनबद्धता बढ़ती है। इन्हीं सभी मूल्यों को प्रायोगिक रूप में शिक्षा जगत में स्थापित करने हेतु गुरुकुल शिक्षा समिति द्वारा सत्र 2013-14 से मौजमाबाद में गुरुकुल महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है, जो मौजमाबाद कस्बे का प्रथम व सर्वश्रेष्ठ एक महाविद्यालय है।
गत सत्रो में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा है। इसके लिए महाविद्यालय स्टाॅफ एवं छात्राओं को बधाई आगामी सत्र में आपका स्वागत एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।
कृष्ण कुमार चौधरी
सचिव
गुरुकुल शिक्षा, समिति
मौजमाबाद